शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के युवा महासचिव का हुआ निधन

0
154

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर कुड़वार ।क्षेत्र के मनियारपुर निवासी शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के युवा महासचिव फैज़ अली खान का आज सुबह अचानक इंतेकाल (निधन) हो गया। संगठन प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन ने बताया कि फैज़ अली के इंतेकाल (निधन) पूरे संगठन में शोक की लहर है। और पूरा शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन मर्माहत और दुखी हैं। संगठन के युवा प्रदेशध्यक्ष फज़ल रिज़वी फैज़ ने कहा कि एक तेज तर्रार युवा साथी खो दिया। अल्लाह पाक जन्नत नसीब फरमाएं । अल्लाह पाक परिवार वालों को सब्र दे। उनकी मिट्टी मनियारपुर के कब्रिस्तान में 4 बजे होगी। आप सभी से शिरकत व एक सूरह फातिहा की गुजारिश है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here