संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में मृत मिला युवक, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

0
82

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक शव बाग में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की और, डाग स्क्वायड व फारेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है । जबकि मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही करने से मना कर दिया।
सतरिख थाना क्षेत्र के तीरगांव मजरे बासुखेड़ा निवासी बंसीलाल की कोठी थाने के मजीपुर गांव में ससुराल है। बंसीलाल के बड़े भाई इंद्रपाल ने बताया कि ससुराल में कोई और न होने के कारण के बंसीलाल अपनी पत्नी के साथ माजीपुर गांव में रहते थे। मंगलवार की रात बंसीलाल खेत में लगी फसल की सिंचाई करने गए थे। जिनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह पास के ही बाग में धान के पुवाल मे मिला मृतक के भाई इंद्रपाल का आरोप है। कि इसी दौरान उन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। और शव को बाग में छोड कर हत्यारे फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सन 2018 में मेरे छोटे भाई की हत्या हुई थी ।जिसमें यह मुख्य गवाह थे। सोमवार देर रात विपक्षियों ने इन को जान से मार देने की चेतावनी भी दी थी। पहले से घात लगाए बैठे हत्यारोंं ने हत्या कर दी। जिसकी तहरीर देने नामजद कोठी थाने व सतरिख थाने गए थे। परंतु पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी। फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हल्का दरोगा हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here