अपनी परम्परा एवं विरासत पर गर्व थीम पर युवा उत्सव सम्पन्न

0
127

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला से राज्य एवं राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा उत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में नेहरु महाविद्यालय के सहयोग से परिसर में स्थित तुलसी सभागार में अपनी परम्परा एवं विरासत पर गर्व करे थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया। राज्यमंत्री ने कहा की राष्ट्र के नव निर्माण में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने में नेहरु युवा केन्द्र का यह कदम सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा हमारे जीवन में आने वाली कठिनाईयों से जीवन में निखार आता है। उन्होंने जीवन में आने वाले कठिनाईयों से न घबराने और डट कर सामना करते हुये अपने लक्ष्य की ओऱ आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया। जिला युवा उत्सव के दौरान फोटोग्राफी, चित्रकला, कविता लेखन, नृत्य, भाषण प्रतियोगिताओ एवं युवा संवाद कार्यक्रम विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार की राशि के साथ प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस युवा उत्सव में जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओ को अवसर प्रदान कर जिला स्तर से राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेने का अवसर प्रदान किया है, जिससे युवा अपनी प्रतिभा को निखार सके। इस युवा उत्सव में मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदय रजक प्रथम, पवन कुमार द्वितीय एवं सौरभ शर्मा तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में अवंतिका जैन प्रथम, रोशनी कुशवाहा द्वितीय एवं शारदा तृतीय, कविता लेखन प्रतियोगिता में आयुषी शर्मा प्रथम, सुरभी निरंजन द्वितीय एवं लक्ष्मी देवी तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में शिवम तिवारी प्रथम, हर्ष चौबे द्वितीय एवं चिराग जैन तृतीय आदि रहे। इस उत्सव के युवा संवाद कार्यक्रम में ओजस्वी व्याख्यान के लिए संदीप जैन, रोहित मिश्रा, अमित लिटौरिया एवं सचिन तिवारी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम निर्णायक मण्डल डा.ओ.पी.चौधरी, डा.पी. कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्वेता आनन्द, तुलसी पाल इत्यादि रहे। जिला उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार, सोनु कुमार, पुष्पेन्द्र, कैलाश, यशवंत, आशीष, रजनी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अवतार सिंह और संदीप ने संयुक्त रूप से किया एवं आभार विशाल सिंह जिला युवा अधिकारी ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here