Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,आम के पेड़ से लटकता मिला शव...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,आम के पेड़ से लटकता मिला शव पुलिस जांच में जुटी

 

 

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर – अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी मोनू पुत्र छेदन ने गांव के बाहर आम के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या। परिजनों की सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी मोनू पुत्र छेदन उम्र लगभग (22) वर्ष बृहस्पतिवार कि रात लगभग 8: 30 बजे घर से भोजन करने के बाद घर से लगभग 500 मीटर दूर झाबरा गांव के निकट फसल की रखवाली करने के लिए खेत गया हुआ था।बृहस्पतिवार की सुबह राखी बांधने के लिए घर पर मौजूद बहने भाई मोनू के आने का इंतजार कर रही थी , काफी समय बीत जाने के बाद जब मोनू घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करना शुरू कर दिए। परिजन खेत की ओर गए तब भी कोई पता नहीं चल रहा था। इसी बीच एक महिला ने मोनू के शव को आम के पेड़ से लटकता देख जानकारी परिजनों को दी रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे तब तक भारी संख्या में ग्रामीण भी पीछे से पहुंच गए। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खंडासा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को दी, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को आम के पेड़ से उतरवाकर पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल सकेगा।मोनू अपने 6 भाइयों सबसे छोटे थे पांचों भाइयों की शादी हो गई थी वे अपने परिवार के साथ खा कमा रहे थे तथा बड़ी बहन की भी शादी हो गई है छोटी बहन व मृतक मोनू की शादी नहीं हुई थी राखी पर पूरा परिवार इकट्ठा था ,और खुशी का माहौल था घटना घट जाने के बाद परिवार में मातम सा छा गया है। ग्रामीणों की दबी जुबान से बताया कि मृतक युवक का गांव के किसी महिला से प्रेम प्रसंग  चल रहा था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular