जौनपुर (रामपुर )रविवार की भोर में युवक की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन रामपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने भदोही के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुम्भापुर भगवानपुर गांव निवासी ऋषि पांडे उम्र लगभग 34 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे अपने घर पर सोया था।
पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक अनबन की बात सामने आ रही थी रविवार की भोर लगभग 4:00 बजे युवक अचानक चिल्लाने लगा , परिजन आवाज सुनकर जाग गए तो देखा कि ऋषि दर्द से तड़प रहा था ।ग्रामीणों की सहायता से रामपुर एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने भदोही के लिए रेफर कर दिया, रास्ते में ही ले जाते समय युवक की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार युवक का शरीर काला पड़ गया था ,चर्चा है की युवक कुछ दिनों से दिमागी रूप से बीमार चल रहा था , उसने कुछ विषाक्त पदार्थ खा लिया था। मौके पर पहुंचे जमालापुर चौकी प्रभारी सुरेश सिंह ने पंचनामा कर परिजनों को शव सौंप दिया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि युवक की मौत बीमारी से हुई थी , जांच की जा रही है ।
Also read