बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गम्भीर

0
119

हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव के पावर हाउस के पास रविवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मवईकला गांव निवासी मुनाई उर्फ माता प्रसाद (40) रविवार की देर रात लगभग आठ बजे अपना कार्य समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था। बरी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। परिक्षण के दौरान डा. विवेक खरे ने माता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल युवक राम प्रताप (19) निवासी तीता को ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here