निचलौल ( महराजगंज)। नेपाल नवलपरासी जिले के गाबिस भुजहवां सरावल वार्ड 7 थाना महेशपुर निवासी अंकित यादव ने बताया की 11 नवंबर की शाम करीब 4.30 बजे मेरा भाई विनय यादव अपने साथी सत्तरजीत यादव के साथ मोटरसाईकिल से ठूठीबारी से निचलौल के तरफ जा रहा था कि लोहरौली ढालें के पास पटेल हार्डवेयर दुकान के सामने तेज गति से एक ट्रैक्टर हमारे भाई को ठोकर मार दिया जिससे हमारा भाई व उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गये जहां डाक्टरों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मृतक विनय यादव के भाई अंकित यादव की तहरीर पर ट्रैक्टर ड्राइवर सत्येन्द्र पटेल निवासी ग्राम व पोस्ट बोदरावर जिला कुशीनगर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
इलाज के दौरान युवक की मौत, मामले में केस दर्ज
Also read