Sunday, March 16, 2025
spot_img
Homekhushinagarसड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से युवक की...

सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

अवधानामा संवाददाता

कुशीनगर। चौरा खास थाना क्षेत्र के बनकटा- कटेया मार्ग पर बुधवार को सुबह करीब दस बजे बनकटा पुलिस चौकी के पास पर सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज जेई लिए पडरौना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

चौरा खास थाना क्षेत्र के गांव कोइलसवा बुर्जुग के टोला लवंगियाडीह निवासी प्रमोद कुमार उम्र 19 वर्ष बनकटा बाज़ार मे ही रह कर दैनिक मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह किसी काम से बनकटा पुलिस चौकी पर गया था। वहां से लौटते समय बनकटा के तरफ से तेज गति आ रहे ट्रक के चपेट आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद जबतक लोग मौके पर पहुंचे ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद परिजन उसे सीएचसी फाजिलनगर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पडरौना के जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। वर्तमान में उसके बड़े भाई व पिता कमाने के लिए बाहर गए है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक दो भाईयों में छोटा लड़का था। पिता और बड़ा भाई मजदूरी करने के लिऐ बाहर गए हैं। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौराखास चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजते हुए मृतक का चाचा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज अन्य विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular