अवधनामा संवाददाता
मछुआरे का काम करता था युवक, हाटा कोतवाली क्षेत्र के दुबौली गांव का मामला
कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा दुबौली में एक व्यक्ति द्वारा खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से एक मछुआरे की मौत हो गयी। सूचना के बाद काफी देर से पहुंची पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ परिजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे। कार्रवाई के आश्वासन पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा कि दुबौली निवासी निवासी निरंकार चौधरी पुत्र शारदा चौधरी ने गांव के दक्षिण तरफ छोटी गंडक नदी के किनारे अपने खेत में सब्जी की खेती करते है। खेत के चारों तरफ बिजली का नंगा तार लगा हुआ है। सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे ह्दयालाल साहनी उम्र 40 वर्ष पुत्र शारदा साहनी ग्राम बैदवली महुआडीह थाना कसया जो छोटी गंडक नदी में मछली मारने के लिए गया। खेत के बगल से गुजरते समय विद्युत तार के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही हृदयालाल कि मौत हो गयी। घटना के चार घण्टे बाद पहुंची मुकामी पुलिस जाच पड़ताल में जुट गई। वही परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे और मौके पर प्रशासनिक व विजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एसडीओ कप्तानगंज संजय यादव व जेई संदीप कुमार मिश्र ने आश्वाशन दिया कि परिजनों को हर सम्भव सहायता दिलायी जायेगी और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभाग के तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। इस मौके पर कोतवाल हाटा आर के सिंह सहित कप्तानगंज व कसया की पुलिस मौजूद रही। युवक की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। कार्रवाई के आश्वासन पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also read