एक क्रेशर प्लांट में युवक की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा

0
206

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ओबरा बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र के बिल्ली चढ़ाई पर स्थित एक क्रशर के सामने सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक लोडर की चपेट में आकर लोडर आपरेटर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग मृतक के शव को ओबरा तापीय परियोजना अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर के मृत घोषित कर देने के बाद शव को अस्पताल ले जाने वाले लोग शव को ही छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन शव को देखते ही आक्रोशित हो गए और पुलिस को शव ले जाने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजन को काफी समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद मृतक के परिजन शव को ले जाने के लिए सहमत हुए। मृतक के भाई दयाराम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सलईबनवा निवासी मृतक ३२वर्षीय रामवृक्ष यादव निवासी सलई बनवा, कोटा,चोपन बिल्ली खनन क्षेत्र में सीताराम अग्रवाल के क्रशर पर लोडर आपरेटर का काम करता था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह क्रशर डग से पैदल ही क्रशर के आफिस की ओर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात लोडर चालक लोडर चलाता हुआ आया और रामवृक्ष यादव को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक के मुताबिक़ मृतक के शव को दोपहर करीब ढाई बजे ओबरा परियोजना अस्पताल पंहुचे । जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। वही घटना की सूचना पर ओबरा क्षेत्राधिकारी डाo चारु द्विवेदी ने मौके पर पहुंच बताया कि घटना की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here