युवा कांग्रेस द्वारा प्रवक्ताओं की खोज के लिए ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 ” का विमोचन

0
179

अवधनामा संवाददाता

कानपुर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार आज कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमे ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 ” प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।उपस्थित प्रदेश सह- प्रभारी गौरव जसवाल बजेला ने बताया की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति पर आक्रमण कर रही हैं, उस दौर में युवा कांग्रेस द्वारा देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान किया जा रहा हैं।आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं।जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा (एड०) ने बताया कि पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन – 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।कार्यक्रम में जिला प्रभारी वरुण त्रिवेदी, अमिताभ मिश्रा,उत्तर शहर अध्यक्ष ज़ीशान अंसारी,नगर अध्यक्ष सकलेंन शेख,अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष शानू बुंदेला आदि समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here