युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। विगत दिनों जमीनी प्रकरण में लेखपाल व कांग्रेसी नेता के बीच हुयी मारपीट के मामले में जहां एक ओर लेखपाल ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी, तो वहीं कांग्रेसी नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। घटना के दूसरे दिन युवा कांग्रेसियों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
ज्ञापन में ग्राम पनारी निवासी महेन्द्र अहिरवार पुत्र इमरतलाल को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बताते हुये युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव ने डीएम-एसपी को अवगत कराया कि पनारी स्थित जमीन पर महेन्द्र अहिरवार का आवासीय भवन निर्मित है, जिस पर वह निवास करते आ रहे हैं। आरोप लगाया कि उक्त जमीन को लेखपाल ने तालाब के लिए आवंटित कर दिया। लेकिन बारिश के समय पूरा घर पानी से भर गया, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने डीएम को पट्टा के लिए आवेदन किया।
इस पर डीएम ने आवास के लिए पट्टा आवंटित करने का आदेश एसडीएम को दिये थे। यहां आरोप लगाया कि बावजूद इसके लेखपाल द्वारा लगातार अवैध तरीके से सुविधा शुल्क दिये जाने की मांग की जाती रही। इसी क्रम में बीते मंगलवार को लेखपाल ने महेन्द्र अहिरवार को तहसील सदर बुलाया, जहां उन्होंने गालियां देते हुये मारपीट कर दी। दोनों पक्षों की ओर से हुयी हाथापाई के चलते लेखपाल ने महेन्द्र अहिरवार व उसके पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज करा दी गयी।
इसी दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोंटी शुक्ला ने मांग रखते हुये कहा कि सम्बन्धित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाये और कार्यवाही न होने की दशा में युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील खजुरिया, प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत, नवनीत किलेदार, उवेश खान, बहादुर अहिरवार, अजय तोमर, मोहम्मद आसिफ, मनीष श्रीमाली, नाती राजा, रामनरेश दुबे, बिट्टू राजा देवरान, संजय जाटव, प्रेम नामदेव, अजय कुशवाहा, कुलदीप पाठक, इरफान खान, सहताज अली, रफीक अली, शुभम शुक्ला, पवन विश्कर्मा, रोहित कुशवाहा, रामकिशोर गौतम, मयंक प्रताप सिंह,ऋषि, जुनैद खान, कमलेश नामदेव, राहुल सेन आदि मौजूद रहे।