Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeमहंगाई के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने घेरा स्मृति ईरानी का घर

महंगाई के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने घेरा स्मृति ईरानी का घर

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. यूपीए सरकार के दौर में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने पर सड़कों पर प्रदर्शन करने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और बढ़े दाम वापस लेने की मांग की.

अपने हाथों में गैस सिलेंडर और नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के उस बयान को बेतुका बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि सर्दियों में दाम बढ़ ही जाते हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब तक की किसी भी सरकार ने इतने अत्याचार नहीं किये होंगे जितने मोदी सरकार ने किये. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतने वाली स्मृति ईरानी आज मौन हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज उन्हें नींद से जगाने आयी है. उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि कई जगह पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया लेकिन उन्हें दिख नहीं रहा है. उलटे केन्द्र सरकार इसका भी दोष कांग्रेस पर मढ़ना चाहती है.

यह भी पढ़ें : आवारा कुत्ते की वजह से हुई थी पानीपत की लड़ाई

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के करीबी रहे इस शख्स ने किया ट्वीट बंगाल अपनी बेटी ही चाहता है

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने अशोक गहलोत से आखिर क्यों कहा शुक्रिया

कांग्रेस ने कहा है कि देश ने मोदी सरकार को अच्छे दिन की आस में चुना था लेकिन इनकी सरकार में जनता त्राही-त्राही कर रही है. जनता के बीच मोदी सरकार का विश्वास खत्म हो गया है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर बस में बिठाकर ले गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular