Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiहाईटेंशन लाइन का तार गिरने से बाइक समेत युवक जिंदा जला

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से बाइक समेत युवक जिंदा जला

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। फतेहपुर थाना इलाके में एक बाइक सवार युवक पर 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से वह बाइक समेत जिंदा जल गया। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रामनगर एसडीएम तान्या सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार युवक की पहचान देवा इलाके के पवैया निवासी अंकित वर्मा उर्फ लकी (22) के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर वह अपाची बाइक से रामनगर के बिलौली गांव स्थित अपनी बहन के घर मुंडल संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस बीच सुढ़ियामऊ-सिहाली मार्ग पर करौंदा गांव के पास सड़क के ऊपर से गुजरी 11हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट कर उस पर गिर गया। इससे बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई।घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि तार काफी दिनों से जर्जर था। इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवारीजनों के पहुंचे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular