अवधनामा संवाददाता
देवरिया(Devariya)। भलुअनी मुख्य बाजार में बरहज देवरिया मेन रोड़ पर स्टेट बैंक के पास सड़क में बने जानलेवा गड्ढे को सोमवार की सुबह स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” के युवा सदस्यों व स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर भरा जिससे कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे । आपको बताते चले पिछले कई महीनों से बने इस जानलेवा गड्ढे में बहुत से लोग गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो चुके हैं । रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में काफी भीड़भाड़ थी और इस गड्ढे की वजह से अधिकांश समय जाम की स्थिति बनी रही । इस गड्ढे से अनजान बहुत से बाइक सवार कल भी दुर्घटना का शिकार हुये और अधिकांश लोंगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा ।इस कई फीट चौड़े व गहरे गड्ढे की वजह से परेशान स्थानीय लोंगों ने कहा कि सरकार की गड्ढामुक्त सड़कों के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं जो धरातल पे सरकार को मुख्य सड़कों के गड्ढे नही दिखाई देने से सच साबित हो रहे हैं ।यूथ ब्रिगेड” के सदस्यों का कहना है कि हम सरकार के भरोसे इस गड्ढे को छोड़ दे तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसका इंतजार शायद शासन प्रशासन भी कर रहा है । शासन प्रशासन की लापरवाही से कल को कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाये जिसका खामियाजा किसी परिवार को भुगतना पड़े इसलिये आज हम सभी ने इस गड्ढे को भरने का कार्य किया इस दौरान यूथ ब्रिगेड संस्थापक संरक्षक सन्तोष मद्धेशिया, दिनेश गुप्त, सूरज वर्मा, बालकेश्वर खरवार, शौर्य सिंह, सुंदरम वर्मा, अभिषेक वर्मा, व्यापारी भरत वर्मा, सर्वेश गुप्ता, लक्ष्मण वर्मा, विनोद मद्धेशिया, सत्यम वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा, अशोक मद्धेशिया, शिवम वर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे ।
Also read