Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअवैध तमंचा व देशी कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध तमंचा व देशी कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Youth arrested with illegal liquor and country raw liquor

अजय श्रीवास्तव (अवधनामा संवाददाता)

ललितपुर। (Lalitpur) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में जिले भर में चलाये जा रहे अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में महरौनी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस विभाग से जारी प्रेस नोट के जरिए बताया गया है कि एएसपी गिरजेश कुमार व सीओ महरौनी फूलचंद्र के निकट पर्यवेक्षण में महरौनी पुलिस ने अवैध शराब व अवैध शस्त्र के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम अण्डेला मार्ग पर बनी पुलिया के निकट से ग्राम खितवांस से ग्राम अण्डेला निवासी पहाड़ सिंह पुत्र घूमन सिंह लोधी को हिरासत में लिया है। पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व एक प्लास्टिक की बोरी में 77 पाऊच देशी कच्ची शराब व बिक्री के 520 रुपये बरामद किये है। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 व आबकारी अधिनियम की धरा 60 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular