कबूतरबाजों के चुंगल में फंस रहें हैं युवा

0
817

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

बेरोजगारों को सब्जबाग दिखा कर भेजते हैं विदेश

मौदहा हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र कबूतरबाजों के पंजे में फंसता जा रहा है, लेकिन इनके पंख कतरने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। विदेश जाने के जुनून में युवा और उनके घरवाले अपनी जमापूंजी लुटा रहे हैं। जमीन तक गिरवी रख रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार के नाम पर सिर्फ धोखा मिलता है। इतना ही नहीं अवैध तरीके से विदेश जाने के चक्कर में कई युवाओं को जान के लाले भी पड़ते है। बढती हुई बेरोजगारी का लाभ उठाते हुए कबूतर बाज न केवल अपना नेटवर्क मजबूत कर रहें बल्कि अब इस को अन्य जिलो व प्रदेशों तक फैलाते जा रहे हैं। बेरोजगारों को सब्जबाग दिखा कर लाखों रुपये उसूल कर उन्हें विदेशों में भेज तो दिया जाता है लेकिन कुछ समय बाद काम न मिलने या दूसरा काम मिलने की वजह से जानें वाले किसी तरह से अपने देश तो आ जाते हैं लेकिन उनके ऊपर साहूकारों का लाखों रुपए का कर्ज चढ जाता है जिसे उतारने में ही उनके जीवन के कुछ साल गुजर जाते हैं वहीं कोतवाली प्रभारी ने अभी तक ऐसे मामलों की जानकारी नहीं होने की बात कही है।
देश में बढ रही बेइंतहा मंहगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कहीं भी रोजगार के चलते रहने को तैयार हो रहे हैं।इसी का फायदा उठाकर कस्बे सहित क्षेत्र में फैले कबूतर बाजों द्वारा बेरोजगारों को विदेशों में अच्छी नौकरी के सब्जबाग दिखा कर उन्हें फांस लेते हैं जिसके एवज में एक युवक से ढाई से तीन लाख रुपये तक लिए जाते हैं।बेरोजगारी के चलते युवा मंहगें ब्याज पर या जमीन बेचकर पैसे का इंतजाम कर जब इन कबूतर बाजों की मांग पूरी कर देता है तो उसके बाद इन बेरोजगार युवकों को सऊदी अरेबिया,कतर,दुबई, शारजाह, बहरीन, ओमान आदि देशों में भेज दिया जाता है जहां पर इनका भरपूर शोषण किया जाता है और कबूतर बाजों द्वारा बताया गया मासिक वेतन भी नहीं मिलता है जिसके चलते युवकों को किसी तरह से वापस आना पडता है और वापस बुलाने के भी कबूतर बाजों द्वारा पैसे लिए जाते हैं।इतना ही नहीं उसके बाद भी पैसे के लेनदेन को लेकर आएदिन विवाद होने पर कोतवाली पुलिस तक मामला जाता है लेकिन इन कबूतर बाजों का नेटवर्क इतना मजबूत होता है कि पुलिस से भी ठगे गए बेरोजगारों को न्याय नहीं मिलता है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि उनके सामने अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन अगर ऐसा मामला सामने आता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here