आपका वोट तय करेगा अगली सरकार, बने संविधान के सिपाही : राहुल

0
173

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दूसरे चरण के लिए मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने की अपील की है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने कहा, ‘देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here