ट्रस्ट द्वारा युवा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित  

0
228

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली समाज सेवी संस्था – शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्नातक स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ सत्येंद्र दास वेदांती  महाराज के कर कमलों के द्वारा हुआ | महाराज श्री ने कहा युवा ही देश के वर्तमान और भविष्य हैं इसलिए इनमें राष्ट्रप्रेम, देश प्रेम व समाज सेवा की भावना जागृत होना परम आवश्यक है । महाराज श्री द्वारा खुशी पांडेय, खुशाली पांडेय, आराधना मौर्य, आदिति, साक्षी मौर्य, गीता मौर्य, पंकज तिवारी व अन्य को सम्मान पत्र ब शील्ड प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन अनिल मौर्य ने किया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय जन भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य समाज से आवाहन किया कि वे अपने बच्चों में समाज और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना पैदा करें जिससे समाज की सामाजिक बुराइयों को समाप्त करके एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना संभव हो सके। साथ ही उन्होंने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों में सहयोग करने का भी निवेदन किया । उक्त कार्यक्रम में डॉ अनूप सिंह अपूर्व सिन्हा डॉक्टर सुनील चौहान वैभव शंकर मौर्य श्याम देव मिश्रा सत्यम पाल चंद्रेश चौधरी दुर्गेश आदि ने सहयोग किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here