शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित खुनुवा बाजार में स्थित नवनिर्मित लिटिल एंजल्स क्लीनिक (हॉस्पिटल) का उद्घाटन युवा सपा नेता उग्रसेन सिंह ने किया। और उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आधुनिक अस्पतालों का खुलना एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल में नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सहित अच्छे विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। क्लीनिक हास्पिल के संस्थापक डॉक्टर इकरार हुसेन ने बताया कि उनका सपना खुनुवा क्षेत्रवासियों की सेवा करना है।इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को हल करने के उद्देश्य से खुनुवा बाजार में लिटिल एंजिल्स क्लीनिक हास्पिल स्थापित किया गया है। अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा व अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
समाज सेवा के लिए जाने माने डाक्टर फौजदार खान ने बताया कि क्लीनिक में समय-समय पर देश के प्रसिद्ध डॉक्टर समाज सेवा के तहत अपनी सेवाएं देंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गंभीर बीमारियों के समय न तो दर-दर भटकें और न ही उन्हें शहरों में इलाज के लिए लंबी यात्रा करनी पड़े। इस दौरान मुख्य अतिथि उग्रसेन प्रताप सिंह,डाक्टर इकरार हुसेन, अमजद अली प्रधान, परवेज,डॉक्टर फौजदार खान, जमील अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद मुस्ताक अहमद, अकबर हुसैन, रामू यादव आदि लोग मौजूद रहें।
Also read