गेहूं की मड़ाई करते समय युवक का हाथ थ्रेसर में फंसकर कटा ,रेफर लखनऊ

0
307

अवधनामा संवाददाता

जाना बाजार -अयोध्या । गेहूं की मड़ाई करते समय 22 वर्षीय युवक का हाथ थ्रेसर में फसकर कट गया । आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए युवक को रेफर कर दिया गया है ।जानकारी देते हुए हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ ग्राम प्रधान परशुराम निषाद ने बताया कि बीते शनिवार की देर शाम गांव निवासी नरेंद्र पुत्र रघुवीर निषाद उम्र लगभग 22 वर्ष अपने खेत में कटी फसल की थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई परिजनों के साथ कर रहा था । इसी दौरान गेहूं के डंठल के साथ उसका हाथ भी थ्रेसर में चला गया । और बुरी तरह से कटकर जख्मी हो गया । तत्काल परिजन गंभीर अवस्था में नगेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए । जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । देर रात्रि जिला अस्पताल में खून का रिसाव होने के चलते उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here