छत से गिरे युवक कि इलाज के दौरान मौत, मची चीख पुकार

0
259

अवधनामा संवाददाता

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया गांव का मामला

 

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया गांव में दो दिन पूर्व छत पर टहल रहे 35 वर्षीय युवक की पैर फीसल कर गिरने से घायल हों गया था, जिसका इलाज के दौरान गुरुवार को रात मौत हों गया। शुक्रवार को शव गांव में आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरिया निवासी 35 वर्षीय कमलेश खटीक दस दिन पूर्व बाहर से माँ की मृत होने के बाद ब्रम्भोज मे शरीख होने घर आया था जो बुद्धवार को छत पर टहल रहा था जो पैर फीसल ने के वजह से छत से निचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हों गया परिजनो द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरो ने स्थिति गंभीर देख पीजीआई के लिए रीफ़र कर दिए। जहाँ इलाज के दौरान गुरुवार को रात 11बजे मौत हों गईं। डाक्टरो द्वारा बताया गया की गले की हड्डी टूट गयी हैं। शुक्रवार को सुबह परिजन शव लेकर घर पहुंचा तो परिजनों का रोने बिलखने से बुरा हाल हैं। वही गांव में मातम का माहौल कायम था। बताया जा रहा कि मृतक एक बहन, दो भाईयों में सबसे बड़ा था कमलेश जिसकी परिजनों द्वारा रामधाम बासी में नम आँखो के साथ शुक्रवार को अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here