पत्नी के छोड़े जाने से काफी आहत और तनाव में था युवक
कसया, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदईया में एक युवक ने ससुराल पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचाई गई।
शुक्रवार की सुबह राजन राजभर पुत्र रामनाथ राजभर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम पोखरा टोला कारखाना महुआ थाना तुर्कपट्टी द्वारा थाना कसया क्षेत्र के अपने ससुराल चकदईया में एक पेड़ से लटककर फांसी लगाने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके से पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बचाया गया और मौके पर परिजनों को बुलाकर युवक को सकुशल सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कृत्य के लिए परिजनों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चर्चा है कि पत्नी के छोड़ देने से युवक काफी आहत और मानसिक तनाव में है। पुलिस की सक्रियता ने फांसी के फंदे पर लटके युवक की जान बचा लिया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चहुओर चर्चा हो रही है।
Also read