डिप्रेशन की शिकार हो रही युवा पीढ़ी : डॉक्टर अनुपमा

0
364

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। बुधवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर साईं हॉस्पिटल में नुक्कड नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस मौके पर चिकित्सालय की प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह द्धारा यह बताया गया की मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है। स्ट्रेस या तनाव एक प्रकार का मानसिक स्वास्थ्य विकार है जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। और युवा हों या बुजुर्ग, सभी उम्र के लोगों में इस विकार के मामले सामने आ रहे हैं। तथा मानसिक सेहत का ख्याल रखना बहूत ही जरूरी है। तथा साथ ही साथ छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता से संबंधित चित्र प्रदर्शन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बेहद जरूरी है। तथा इस मौके पर उपस्थित शिक्षक नरेंद्र जी ,अवनीश जी,एडमिनिस्ट्रेटर मनिंदरजीत सिंह, मैनेजर राजन सोनी, डा0 प्रभंजन मौर्य, रोजी जी स्टाफ नर्स, सोल्या सिस्टर फार्मासिस्ट रेखा मौर्य, करुनापति जी ,कोमल व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here