युवा उद्यमी प्रतीक सचदेवा ने शुरू किया नया वेंचर

0
155

लखनऊ। युवा उद्यमी प्रतीक सचदेवा ने महिला उद्यमी अरू तनेजा के साथ मिलकर यहां संयुक्त रूप से नये वेंचर की शुरूआत करते हुये वन स्टॉप लिक्वर स्टोर लिक्वर लैंड को लांच किया है। यहां लिक्वर का सबसे बड़ा कलेक्शन मिलेगा। अन्तर्राष्ट्रीय डोनर एण्ड जायरोस के भारतीय चैप्टर के प्रमुख सीरियल इंटरप्रेन्योर प्रतीक सचदेवा देश के विभिन्न हिस्सों में तीस डोनर एण्ड जायरोस के स्टोर खोल चुके है, और भविष्य में भारत में दो सौ स्टोर खोलेगें जहां तेलरहित एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा।

इसी क्रम में युवा उद्यमी प्रतीक सचदेवा ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुये लिक्वर व्यवसाय में प्रवेश किया है। जिसकी शुरूआत यहां वन अवध मॉल में लिक्वर लैंड स्टोर से की है। जिसमें साझेदारी निभा रही अरू तनेजा ने गृहणी से उद्यम क्षेत्र में पहली बार कदम रखा है। लॉन्च के बारे में प्रतीक ने कहा मुझे हर तरह के लिक्वर के लिए प्रीमियम वन-स्टॉप स्टोर शुरू करने की अत्यधिक खुशी है। फूड इंडस्ट्री में काम करते हुए अब समय आ गया था, जब लोगों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्स प्रदान करने के लिए एक नए उद्योग में प्रवेश किया जाए। लखनऊ से शुरुआत कर हम सफलता हासिल करने व भारत में डोनर्स एंड जायरोस मॉडल की भांति ही विकसित होने के लिए उत्साहित हैं। अरु तरेजा ने कहा मुझे लिक्वर व्यवसाय से जुड़ने की खुशी है। मैं लखनऊ में अपना पहला स्टोर लॉन्च करके बहुत खुश हूँ।

मेरा विश्वास है कि महिला रूढ़ियों को तोड़कर जो चाहे वह कर सकती है, लिक्वर लैंड इसका एक उदाहरण है। यह स्टोर मेरे उद्यमषीलता के सफर की शुरुआत है। मुझे अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। लिक्वर में 60 ब्रांड्स मिलेंगे। यह उन बहुत कम प्रीमियम लिक्वर स्टोर्स में से एक है, जिसके मालिकों में एक महिला शामिल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here