समाजसेवा के रास्ते पर चलकर युवा अवनीश तिवारी लड़ सकते हैं फैजाबाद से लोकसभा चुनाव

0
240

अवधनामा संवाददाता

जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है: समाजसेवी अवनीश तिवारी

अयोध्या। युवा समाजसेवी अवनीश तिवारी उर्फ टिक्कू कोरोना के समय से लोगों के बीच जाकर व्यापक पैमाने पर काम किया सैकड़ों गरीब और बेसहारा लोगों के लिए उन्होंने भोजन-पानी का इंतजाम किया । अवनीश तिवारी टिक्कू ने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है। उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है। लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। श्री तिवारी ने यह भी कहा जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वह 2024 में होने वाले चुनाव में अयोध्या फैजाबाद लोकसभा से चुनाव लडूंगा और इसी के सहारे लोगों की सुख-दुख का साथी भी बनूंगा हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को नौकरी बेरोजगार को रोजगार किसानों को पेंशन रेहणी पटरी दुकानदारों को बिना ब्याज लोन और छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मिले इसी एजेंडे को लेकर 2024 के फैजाबाद लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकूंगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here