मदरसा बाबुल-उलूम में यौम जमहूरीया जोश व खरोश से मनाया गया

0
332

हिन्दुस्तान का आईन तमाम आईनों में सब से बेहतरः हारिस का़समी

अयोध्या। मदरसा बाबुल-उलूम मखदूमपुर पटरंगा जिला अयोध्या में यौमे जमहूरिया जोश व खरोश से मनाया गया। मदरसे के मोहतमिम मौलाना हारिस क़ासमी ने पर्चमकुशाई करते हुए यौमे जमहूरिया की एहमियत और उस की मुख्तसर तारीख पर रोशनी डाली। मौलाना ने मजीद कहा कि हिन्दुस्तान का आईन दुनिया के तमाम मुल्कों के आईन में सब से बेहतर है, जहां हर शहरी को बराबर के हुकूक हासिल हैं। मालूमात की कमी की वजह से आईन की इफादियत और उस के असर से अवाम महरूम हैं, हर शहरी का यह फर्ज है कि वह यौमे जमहूरिया के मौके पर यह अहेद करे कि हम हिन्दुस्तानी जमहूिरयत के कवानीन का तहफ्फुज करेंगे और इस पर अमल करेंगे।
इस मौके पर यह भी अहेद करें कि हमारी हिमायत उन ही रहनुमाओं के लिए हो जो हिन्दुस्तानी आईन का तहफ्फुज कर सकें और इस पर अमल करने की कोशिश करें, मजहब और जात पात की बिना पर नहीं बल्कि ऐसे उम्मीदवारों और जमातों की हिमायत करें जो मुल्क की गंगा जमनी तहजीब व सक़ाफत मजहबी आजादी, गरीब और कुचले हुए अवाम की फलाह व बहबूद रोजगार की फराहमी महंगाई पर काबू पाने के इक्दामात कर सके। इस मौके पर तलबा व तालिबात ने सकाफ्ती प्रोग्राम और कौमी नगमे पेश किए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here