बहुत सुकून मिलेगा क़रार भी तुमको किसी ग़रीब की इमदाद कर के देखो तो

0
71

You will get a lot of peace even if you help a poor person and see him.

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ (Lucknow)। The MSG Foundation की तरफ़ से जरुरतमंदों की लगातार मदद की जा रही रही है।
वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज में The MSG Foundation ने लखनऊ के समाजसेवियों को एकत्रित किया, जिसमें SG Foundation, Ummul Baneen Foundation, Team Imdad Imam, Seerat e Ali शामिल हुए, और मुख़्य रूप से इन बातों पर चर्चा की गई की कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा किस प्रकार सहायता की जा सकती है।

साथ ही साथ इन संस्थाओं ने किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज में पीड़ितों और उनके परिजनों को खाने पीने की ज़रुरत की सामग्री भी उपल्ब्ध कराई।
और कोरोना महामारी के जल्द ख़त्म होने कि ईश्वर से प्रार्थना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here