सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव 29 जनवरी से दो फरवरी तक बीएसए ग्राउंड में आयोजित है। महोत्सव में सभी बोर्डों के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं समूह नृत्य, समूह गीत, एकल कपिलवस्तु थीमसांग प्रतियोगिता समेत कालानमक चावल, आजादी का अमृत महोत्सव, मिशन शक्ति एवं जनपद के इतिहास आदि विषय पर कार्यक्रम का आवेदन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आठ जनवरी तक दे सकते हैं। यह जानकारी डीआईओएस समर बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंच प्रस्तुति का आडिशन नौ एवं 10 जनवरी को निर्धारित वेष भूषा, वाद्य यंत्र इत्यादि के साथ रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में सुबह 10 बजे से चार बजे तक होगा।