योगियों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। विश्व पर्यावरण पर आवश्यक नहीं कि इसे लेकर बड़े आयोजन किए जाएं ,आवश्यक यह है कि जन जन में इस बात के लिए जागरूकता हो और हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाए। इसके लिए हर छोटा बड़ा व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्तर से बड़ा योगदान दे सकता है।
यह विचार व्यक्त करते हुए सहारनपुर के ब्रांड एंबेसडर और योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने के लिए यज्ञ हवन की परंपरा को बढ़ावा देना जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य स्तर उठाने में इसके महत्व को स्वीकारते हुए अमेरिका जैसे देशमे भी अग्निहोत्र एक अभियान का रूप ले चुका है, इसके साथ-साथ प्रदूषण स्तर घटाने के लिए कुछ देर के लिए साइकिल चलाने का संकल्प ले लेने से हमारा पेट्रोल खर्च बचेगा और स्वास्थ्य बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम नए पौधे लगाकर उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी न ले सकें तो भी फलों का सेवन करने के बाद उनकी गुठली व बीजों को कहीं भी सड़क किनारे कच्ची जमीन पर फेंक देने से वो उगेंगे और पर्यावरण संरक्षण के साथ फलदार वृक्ष भी बढ़ेंगे। योग गुरु ने पर्यावरण शुद्धि और बहरेपन से बचने के साथ साथ समग्र स्वास्थ्य के लिए ध्वनि प्रदूषण से दूर रहने का संकल्प भी योगसाधकों को दिलाया।
इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के साथ ही आज ही के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन होने से सभी योग साधकों ने भव्य यज्ञ का आयोजन करके उनके प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए विकासशील और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में सचिव नंदकिशोर शर्मा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, योगाचार्या अनीता शर्मा, रमन पपनेजा, रविंद्र मिगलानी, अरशद मालिक, डा अशोक गुप्ता, मंजू गुप्ता, कंचन तेहरी, सीमा गुप्ता, राजेश अरोरा, अर्णव गेरा, पार्थ, इं अमरनाथ, सुभाष वर्मा व ध्यान प्रमुख विजय सुखीजा ने भी अपने विचार व्यक्त लिए। पवित्र पर्यावरण और पवित्र सोच के प्रतीक योगी आदित्यनाथ के लिए सभी साधकों ने सामूहिक ध्यान के बाद मुक्त हास की भी प्रस्तुति दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here