अयोध्या को ‘दुनिया की सुंदरतम नगरी’ बनाने पर योगी सरकार का फोकस
अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि केंद्र सरकार व की योजनाओं का उचित लाभ पहुंचाने व राज्य स्तर पर भी अयोध्या को विकास के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में प्रयास कर रही योगी सरकार का लक्ष्य इस पवित्र नगरी को दुनिया की सुंदरतम नगरी बनाना भी है। इसके अनुरूप, अयोध्या में वृहद स्तर पर विकास का कार्य जारी है जो जल्द ही अयोध्या का स्वरूप बदलकर रख देगा। जिले में हजार करोड़ रुपए की योजनाएं फिलहाल क्रियान्वित हो चुकी हैं जिनके पूर्ण होते ही अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में जानी जाएगी। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या विजन के तहत कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उनमें लोक निर्माण, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की योजनाएं प्रमुख हैं। अयोध्या वासियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अयोध्या सुंदर, स्वच्छ और आध्यात्मिक नगरी बने इसके लिए योगी सरकार प्रयासरत है। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि रामराज्य की स्थापना के लिए अयोध्या नगरी को सुन्दर, सांस्कृतिक और भव्य बनाने की कवायद चल रही है। नगरी के अनुरूप जिला पंचायत विभिन्न कार्यों और योजनाओं के प्रभावी तथा कुशल क्रियान्वयन से जिले के ग्रामीण अंचलों को सुन्दर और सुविधाजनक बनाने का काम कर रहा है।उन्होंने कहा समाज के कमजोर लोगों के लिए तमाम सरकारी योजनाएं लागू हैं जिसका लाभ गरीब व असहाय व्यक्तियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, हर घर पानी, बिजली सहित तमाम योजनाएं लोगों के कल्याण के लिए लागू है । उन्होंने बताया कि वह अपने निवास स्थान पर हर रविवार को जनता दरबार भी लगते हैं और फरियादियों की फरियाद सुनकर उसका तुरंत निस्तारण कराया जाता है।और सूचना मिलती है कही काम अच्छा नहीं हो रहा है तो तुरंत उसकी जांच करा कर करवाई की जाती है।