पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या हाट बनाएगी योगी सरकार

0
162

अवधनामा संवाददाता

पर्यटकों के प्रवास के लिए कराया जाएगा राम कुटीर कॉटेज का निर्माण

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में सजाने के लिए योगी सरकार अनेक कार्य करा रही है। भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि होगी। इसके लिए मंदिर के साथ ही अयोध्या के अन्य प्रमुख स्थलों यथा-राम की पैड़ी, नयाघाट, गुप्तारघाट, सूर्यकुण्ड सहित अन्य विभिन्न कुंडों को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही योगी सरकार यहां अयोध्या हाट भी बनाएगी, जिससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में सरयू नदी के समीप चौधरी चरण सिंह घाट को आधुनिक दृष्टि से आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के उद्देश्य से ‘अयोध्या हाट’ के रूप में विकसित किया जायेगा।
बच्चों के खेलने की होगी जगह, अयोध्या की संस्कृति से होंगे अवगत
अयोध्या हाट के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाट सहित आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक ढंग से सजाया एवं संवारा जायेगा। इसमें घाट पर अच्छी तरह से डिजाइन किए गए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, स्थानीय हस्तशिल्प, स्मृति चिह्न और अन्य वस्तुएं की दुकानें होंगी, जो स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को निश्चित प्रक्रिया के जरिए उपलब्ध करायी जायेंगी। इससे अयोध्या और भारत के सांस्कृतिक सार को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय उद्यमियों की आय में बढ़ोत्तरी भी होगी। आयुक्त ने बताया कि इस हाट के अंतर्गत बच्चों के लिए आधुनिक खेल संरचनाओं से सुसज्जित और मनोरंजक इलेक्ट्रॉनिक खेल क्षेत्र, पर्यटकों को आनन्ददायक वातावरण प्रदान करने के लिए एक फेरिस व्हील तथा अयोध्या आकर घाट के करीब रहने वाले पर्यटकों के लिए आराम दायक और यादगार प्रवास सुनिश्चित कराने के लिए राम कुटीर काटेज का भी निर्माण कराया जायेगा।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और नाव का संचालन भी होगा
आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि हाट के अन्तर्गत फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और नाव का संचालन भी होगा। इसके साथ ही अयोध्या की विरासत पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लेजर शो व आकर्षक फाउंटेन भी लगाये जायेंगे। इन सभी गतिविधियों के निर्माण में स्थान की स्वच्छता और पर्यावरण के उचित मानकों का पालन किया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here