योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

0
155

लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया।
विधानसभा में योगी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 33769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में 14000 करोड़ की नई मांगें शामिल हैं। इससे पहले सदन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तीन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई है। अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सोमवार सुबह आठ से हजरतगंज के आसपास की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। विधान भवन और लोक भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।

योगी ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का निधन हम सभी के लिए दुखद है। मुलायम सिंह जमीन से जुड़े नेता रहे। शोक संवेदना के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्र के पहले दिन निधन पर शोक और 5-6 दिसंबर को सदस्यों के जन्मदिन की बधाई देने के साथ सत्र शुरू होगा। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गंभीरता के साथ विकास को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।
शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सत्र चलाने में पूरा सहयोग देने की बात कही थी। इस पर सभी दलीय नेताओं ने भी सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सर्वदलीय बैठक से पहले विधानसभा में मुख्य गैलरी के सौंदर्यीकरण का अवलोकन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और अन्य सदस्य। सतीश महाना ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। यह देश की सबसे बड़ी विधानसभा है। इस अवसर पर सभी दलीय नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि आपके दिशा-निर्देश में विधानसभा में कुछ नया देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि भविष्य में भी नए प्रयोग के साथ विधानसभा में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

रविवार को सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की जगह पर मनोज पांडेय शामिल हुए। उन्होंने सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया। इस पर सभी दलों के नेताओं ने अपनी सहमति जताई। अखिलेश ने पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी है कि उप चुनाव की वजह से वह शीतकालीन सत्र में उपस्थित नहीं होंगे।
बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के नेता प्रदीपग् अपना दल (सोनेलाल) के नेता राम निवास वर्माग् निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता संजय निषाद और अनिल कुमार त्रिपाठीग् सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभरग् कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मुलायम सिंह यादव को याद कर शुरु हुई सभा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का अनुपूरक बजट पेश करने से पहले नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि देने के साथ उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का प्रदेश के विकास में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मैं दिवंग्त व्यक्ति की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इसके पूर्व सदन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सत्तापक्ष और विपक्ष के विभिन्न सदस्यों ने शोक व्यक्त किया।

कुंभ व इन्वेस्टर समिट पर खर्च होंगे 818 करोड़

यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अनुपूरक बजट में वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए 521 करोड़ 55 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अगले साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के आयोजन के लिये 296 करोड़ 56 लाख रुपये का प्रस्ताव किया गया है।

सबसे ज्यादा औद्योगिक विकास पर खर्च करेगी सरकार

सबसे ज्यादा 8,000 करोड़ रुपये की राशि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी औद्योगिक पार्क तथा हब को विकसित करने के लिए प्रस्तावित की गयी है। इसके अलावा 10 जिलों में पायलट परियोजना के तहत न्यायालय परिसरों के निर्माण के लिए 400 करोड़ का प्रावधान है। सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिये पांच करोड़ रुपये रखे गए हैं। अनुपूरक बजट में लखनऊ स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी पार्क की स्थापना के लिये 10 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान के लिये 150 करोड़, पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिये आर्थिक सहायता की मद में 75 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
नई योजनाओं पर रहा जोर

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति- 2022 के तहत अयोध्या सोलर सिटी के विकास के लिये ढाई करोड़ रुपये रखे गए हैं। अनुपूरक बजट में प्रयागराज में भजन संध्या स्थल के निर्माण के लिये एक करोड़ रुपये, सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना के लिये पांच करोड़ और भातखण्डे संगीत संस्थान को अनुदान के लिये 57 लाख 65 हजार रुपये का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के लिये 899 करोड़, उत्तर प्रदेश में होने वाली जी-20 सम्मेलन की बैठकों के आयोजन के लिये 25 करोड़ रुपये, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट और स्मार्ट फोन के वितरण के लिये 300 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिये 10 अरब चार करोड़ 40 लाख 60 हजार रुपये, स्टार्टअप व इन्क्यूबेटर के लिए 100 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

शीतकालीन सत्र से पहले ही विधानसभा के अंदर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपा नेता धरने पर बैठ गए। उपचुनाव में भाजपा द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया। सपा विधायक, रूरुष्ट और रालोद विधायक ने सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लहराई। सपा नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था, किसानों के कई मुद्दे को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं, सपा के विधायक नाहिद हसन ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने विधायक पद की शपथ भी ली।

बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक हुई

यूपी विधानमंडल के तीन दिवसीय बजट सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार सुबह योगी आदित्यनाथ के आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट में सदन चलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंथन हुआ। निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले शुरू हुए तीन दिवसीय विधानमंडल दल का बजट चुनावी भी होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here