अवधनामा संवाददाता
भाजपा के साढ़े चार साल के शासनकाल में 32 नए मेडिकल कॉलेज का हुआ निर्माण
आजादी के बाद से 2016 तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज का हुआ था निर्माण- योगी आदित्य नाथ
अयोध्या(Ayodhya)। धर्मनगरी अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल रखने की कवायद तेज कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर के संभावित संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये योगी सरकार ने थ्री टी फॉर्म्युले को और प्रभावी बनाने के लिये जोर दे रही है, अयोध्या जनपद में इन्ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजा स्थित मेडिकल कॉलेज के शैक्षिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो वहीं छात्रों से मुलाकात की, इसके बाद सीएम ने दर्शन नगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पत्रकारों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार कोरोना की थर्ड वेब को रोकने के लिये पूरी तरह सजग है और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिये ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट को और बेहतर तरीके से लागू करने के लिये लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले जांच करने के लिये उत्तर प्रदेश से बाहर भेजना पड़ता था लेकिन अब पूरे उत्तर प्रदेश में पांच लाख से अधिक टेस्ट करने की क्षमता है, इसके अलावा हमारे पास दो लाख बेड मौजूद हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को सुविधाएं दी जा सकते हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर की जमकर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा 1947 से 2016 तक 69 सालों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे लेकिन भाजपा के साढ़े चार के शासनकाल में 32 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है तो वहीं 14 नए मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है, जिसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि 16 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, उसके लिये भी पॉलिसी लाई जा रही है, जिसकी स्थापना के लिये मेडिकल काउंसिल जा रहे हैं, इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज होगा। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में बने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकीय व शैक्षिक व्यवस्थाओं पर गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद में बने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में दो बैज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 100-100 छात्र अध्ययनरत हैं जबकि काउंसिलिंग समाप्ति के बाद 100 छात्र अभी और आएंगे। उन्होंने कहा अयोध्या में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अलावा पीजी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने से पहले उन्होंने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का संदेश भी दिया।
रामलला के दरबार मे लगाई हाजिरी , लिया बजरंगबली का आशीर्वाद
चार घंटे अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्मभूमि परिसर में पहुंचकर विराजमान रामलला का आशीर्वाद ही नहीं बल्कि वहां चल रहे निर्माण कार्यों व सुरक्षा संबंधी जानकारी ली, जिसके बाद उनका काफिला सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के लिये रवाना हुआ, जहां उन्होंने बजरंगबली का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बने यात्री निवास गये, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन को लेकर गदगद संतों ने उनका स्वागत किया तथा रामलला मंदिर परिसर का निरीक्षण किया एवं पूजन किया तथा चल रहे कार्यो की जानकारी ली एवं संक्षिप्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अगले चरण में मणिराम दास छावनी के महंत तथा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से भी मुलाकात की एवं प्रसिद्व सुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगतगुरू विश्वप्रपन्नाचार्य से भी जाकर उनसे मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री का अयोध्या हवाई पट्टी पर आगमन होने पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, श्रीमती शोभा सिंह चौहान, इन्द्र प्रताप तिवारी, रामचन्दर यादव, बाबा गोरखनाथ आदि जनप्रतिनिधियों के साथ अयोध्या के मेयर, पार्टी जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री को हवाई पट्टी पर मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया तथा मण्डल जनपद के विकास कार्यो की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के भ्रमण के साथ मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त आदि पूरे साथ रहे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनपद मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी गयी तथा विकास का भी विवरण प्रस्तुत किया गया। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के समय मेडिकल के प्राचार्य, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Also read