खीरी में हुआ योग सप्ताह का आगाज

0
463

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी – कलेक्ट्रेट में विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में योग सप्ताह का दीप जलाकर शुभारंभ किया। सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में भी योग सप्ताह पर भव्य कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार ने किया।कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा, डी .एम सीडीओ, एडीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने योगा प्रोटोकॉल के अनुक्रम में विभिन्न योगाभ्यास कराएं। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “हर आंगन योग” थीम पर व्यापक स्तर मनाया जा रहा है।विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय पराम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास शरीर, मन विचार कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता और मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसके महत्व को समझा और समाज को पूर्ण स्वस्थ्य रखने के लिए योग को मानव जीवन के साथ जोड़ने का निरन्तर प्रयास कर रहे है, उन्ही की देन है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। वही आज से अमृत यही योग सप्ताह का भी शुभारंभ भव्यता के साथ किया जा रहा।वही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि योग केवल व्यायाम नही है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के बीच एकत्व खोजने का भाव है। योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक होता है। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक एवं 21 जून को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसकी थीम “हर आंगन योग” पर ज़िले में व्यापक स्तर पर मनेगा। प्रातःकाल योगाभ्यास कराने की बेबसाइट https://upayushsocicty.com पर अथवा आयुष कवच एप के माध्यम से अपलोड करे।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए इसको वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील की कि वह अपने घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों को योग करने हेतु प्रेरित करें। अमृत योग सप्ताह एवं नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या “आयुष कवच ऐप” पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here