अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संस्कार संकल्प अभियान के तहत योग गुरू पदमश्री स्वामी भारत भूषण के द्वारा प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक औषधि निर्माता इंडियन हर्ब्स स्पेशलिटिज प्रालि में योग संस्कार शिविर में कारखाने के कर्मचारियों एवं क्षेत्र के निवासियों को योग साधना के साथ-साथ संस्कार संकल्प प्रदान कियें।
योग संस्कार शिविर का उद्घाटन योग गुरू पदमश्री स्वामी भारत भूषण एवं इंडियन हर्ब्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर शंख की ध्वनि एवं मंत्रोचारण कर वातावरण को आध्यामिकता प्रदान की गई। योगाभ्यास के दौरान योग गुरु ने विभिन्न योग कियाओं के माध्यम से निरोग रहने तथा ध्यान एकाग्रित करने के गुर भी सिखाते हुये उनसे होने वाले लाभ भी बताये। योग गुरू ने ब्रहममुहर्त में जागरण और मात पितृ, गुरु वंदन, सात्विक आहार, नित्य स्वाध्याय, नशा व्यसनों से दूर रह कर ईश्वर की नित्य उपासना के संकल्प भी ग्रहण करायें। उन्होने उक्त आयोजन के लिये संस्थान के प्रबंधन की सराहना की और सदस्यों को नियमित रूप से योग करने का आहवान किया और बताया उन्हें इसके करने से न केवल उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होगी। इंडियन हर्ब्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल ने योग गुरू पदमश्री स्वामी भारत भूषण का धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा प्रदान किये गये योग एंव संस्कार के मार्ग दर्शन से सदस्यों को निश्चित रूप से बहुत लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर योग संस्कार शिक्षा अभियान के प्रभारी नंद किशोर शर्मा, योग साधक अमित शर्मा, रामजी, राघव अग्रवाल, त रीता अग्रवाल, पवन वर्मा, आन्नद गुप्ता, अशोक धीमान, योगेन्द्र दत्त वत्स, रूचि भसीन, प्रिति धीमान, विवेक कुमार, निर्मल अधिकारी संजय शर्मा, सन्नी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुज कुमार के द्वारा किया गया ।