अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband): कोरोना काल में आया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने घरों में रहकर मनाते हुए योग की विभिन्न क्रियाएं की। कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।
योग महाविद्यालय भायला में आश्रम एवं एकात्म योग फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में पिछले तीन दिन से चले रहे ऑनलाइन कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इसमें योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, आहार चिकित्सा, यज्ञ चिकित्सा आदि पर विद्वानों ने विचार रखे। योगाचार्य राजपाल महाराज ने कहा कि निरोगी शरीर के लिए योग बेहद जरूरी है। राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में हुए ऑनलाइन कार्यक्रम में प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरी ने कहा कि योग के योग के माध्यम से द्वारा हम अपने मन, मतिष्तक व शरीर को स्वस्थ रख कोरोना से लड़ सकते हैं। प्राध्यापक डा. अरविंद कुमार, डा. लता शर्मा व डा. रेणु ने योग की विभिन्न क्रियाओं जैसे अनुलोम विलोम, प्राणायाम आदि की जानकारी दी। जामिया तिब्बिया कालेज स्टाफ द्वारा अपने अपने घरों पर रहकर योगाभ्यास किया गया। इस दौरान हुई ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कालेज के सचिव डा. अनवर सईद व प्रशासक डा. अख्तर सईद आदि मौजूद रहे। भारत विकास परिषद के वर्चुअल कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व संस्थापक सचिव राजेश सिंघल आदि मौजूद रहे। दून वैली स्कूल, बीआर कॉलेज ऑफ हॉयर एजुकेशन तथा एचएवी इंटर कालेज में योग कार्यक्रम आयोजित हुए।