पुलिस कार्यालयों में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों पर किया गया योगाभ्यास

0
41

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक  अजय कुमार पाठक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया । योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/चौकी तथा पुलिस कार्यालयों पर भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here