आलोक सिंह (अवधनामा संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र (Robertsganj Sonbhadra) सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से लोगों में योग के प्रति काफी उत्साह दिखा ऑनलाइन योग के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों संग आम जनमानस ने योग किया तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में पुलिस लाइन सोनभद्र में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस के जवान और अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के अन्तर्गत प्राणायाम और आसनों का अभ्यास किया। सभी लोगों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। शिविर को संबोधित करते हुए सी. ओ. सिटी श्री राजकुमार जी ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वस्थ मजबूत एवं निरोगी रहता है इससे तनाव भी दूर होता है। आर.आई. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए जिससे हम आरोग्यता को प्राप्त कर सकें। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग एक दिन न करके बल्कि प्रतिदिन करना चाहिए जिससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके।योग वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लोढ़ी के योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि योग हमारे शरीर आत्मा और मन मे सामंजस्य स्थापित कर हमें आध्यात्मिक बनाता है। महिला पतंजलि महामंत्री योग गुरु पूनम ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ और मजबूत होते हैं योग से मन एकाग्र होता है। योग सहायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि योग हमे जीवन जीना सिखाता है। शिविर की व्यवस्था और कोविड नियमों का पालन कराने में हेड कॉन्स्टेबल मो. इलियास जी एवं उनकी टीम ने पूरा सहयोग प्रदान किया।
Also read