Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaयोग हमारे प्राचीन संस्कृति देन :धर्मपाल पांडेय

योग हमारे प्राचीन संस्कृति देन :धर्मपाल पांडेय

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। विद्यालयों में भी मनाया गया योग दिवस ओ एन एकेडमी  विद्यालय में योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर रिलायंस जिओ टेक्निशियन उमापति तिवारी अर्जुन दूबे विद्यालय संरक्षक राम गोपाल पांडेय आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही आज के मुख्य अतिथि उमापति तिवारी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि योग हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है अगर हम स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हम सभी को योग के महत्व को आत्मसात करने की आवश्यकता है जीवन में सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य होता है उसके लिए आपको योग करना पड़ेगा योग करने से व्यक्ति को हर कार्य करने में मन लगता है योग करने से  सारी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है योग  हमारी प्राचीन संस्कृत की देन है हमारे पूर्वज इसे करते थे और कई वर्ष तक जीवित रहते थे विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए हमको योग प्रतिदिन करना चाहिए बिना योग के हमको दिन का शुरुआत नहीं करना चाहिए योग हमारे प्राचीन संस्कृति देन है हमारे पूर्वज भी योग किया करते थे और लंबे समय तक वह स्वस्थ रहा करते थे इसलिए हम सभी को योग करना चाहिए और सरकार  आजकल योग के महत्व को लोगों को बताने का कार्य कर रही है मंच का संचालन शकुंतला मौर्या और अवंतिका श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया योग दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों में सेजल श्रेया श्रद्धा सृष्टि प्रियांशी प्रियांश तथा शिक्षक शिक्षिकाओं में मिथिलेश मिश्रा अवंतिका रविंद्र पांडेय कीर्ति लक्ष्मी पूजा चंद्र मणि पाठक रिद्धि विधि प्रतिमा तिवारी एवं स्थानीय लोगों की उपस्थित रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular