Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaस्वामी विवेकानंद की जयंती पर येाग शिविरों का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर येाग शिविरों का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

बांदा। स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर मंडल कारागार बांदा और नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया गया। बतादे मंडल कारागार में प्रभारी जेल अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में योग प्रशिक्षण दिया गया एवं रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज नरैनी में प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव द्वारा माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलन के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया गया।
योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत ने बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों की एक यूनिट को योग के खड़े, बैठे आसनों के साथ दीर्घ श्वसन का अभ्यास कराया। जिससे शारीरिक मानसिक स्तर पर हुए तात्कालिक परिवर्तनों की जानकारी ली गई और होने वाले लाभों की प्रशंसा की गई। प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक फिटनेस भी आवश्यक है जिसकी पूर्ति योग के द्वारा सहज और सरल तरीके से प्राप्त की जा सकती है जिससे हमारे व्यक्तित्व से दूसरे लोग भी सकारात्मक तरीके से प्रभावित और प्रेरित होते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि मैं स्वयं योग करता हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करें। कहा कि विश्व योग सेवा ट्रस्ट हमारे कालेज को पहले भी निशुल्क सेवाएं देकर हमें लाभ पहुंचाया है और आज भी। ट्रस्ट के संस्थापक रमेश चंद्र सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और योग के महत्व को बताया। योगाचार्य कैलाश चंद्र द्विवेदी जी ने ट्रस्ट की सेवाओं का उल्लेख किया तथा योगाभ्यास से संबंधित छोटी छोटी जानकारियां कराई। शिविर में डॉ सुनील यादव डॉ कौशल, श्री हर्षित कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव जी ने ट्रस्ट के योगाचार्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। मंडल कारागार बांदा में भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती योग शिविर के माध्यम से मनाई गई बंदियों और अधिकारियों के शारीरिक मानसिक उन्नयन के लिए विश्व योग सेवा ट्रस्ट ने योग प्रशिक्षण दिया। अध्यक्षता प्रभारी जेल अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular