अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास करवाने के अलावा इसके फायदों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयुष विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए लोगों के साथ योग किया।
राज्यपाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी जीवन शैली में अपनाएं ताकि वे स्वस्थ व मानसिक तनाव से दूर रह सकें। योग दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉक्टर सिकंदर कुमार ने सोलन जिला के नालागढ़, सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जसंवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडासीबा में योगाभ्यास किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ऊना में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।