अवधनामा संवाददाता
बुन्देलखण्ड प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित किया जा रहा है टूर्नामेंट
ललितपुर। टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन ग्राम प्रधान बंदरगुढ़ा सरूप सिंह चौहान ने किया। ललितपुर लायंस क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ललितपुर की टीम ने 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें ललितपुर की ओर से सर्वाधिक 32 रन राहुल तथा 24 रन आयुष पाठक ने अपनी टीम के लिए जोड़ें तथा 140 रन का स्कोर खड़ा किया कर दिया। जिसके जवाब में उतरी जाखलौन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन रानू खान और नरेंद्र ने बनाए और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। आज के मैन ऑफ द मैच रानू खान रहे। एंपायर के तौर पर सचिन यादव और दिलीप शर्मा कॉमेंटेटर के रूप में संजय जैन, मणिकांत मीणा और रोहित मिश्रा, स्कोरर राजेंद्र रायकवार व मुख्य अतिथि के रूप में स्वरूप सिंह चौहान प्रधान बंदरगुढ़ा, भगवान सिंह पटेल प्रधान सगौरिया, मुकेश बबेले ग्राम प्रधान जमुनिया, साहब सिंह यादव ग्राम प्रधान चीरकोंडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु लिटोरिया, दर्शन यादव, शिशुपाल यादव, सुरेश कोन्ते, मनोहर अहिरवार, अरविंद रजक, अजय अहिरवार, बंटी कटारे, राजेंद्र तिवारी, संजय जैन, शैलू राजा, नीरज दुबे, गब्बर, नरेंद्र, शिवम मिश्रा, शिखर जैन, हरिराम सेन, योगेंद्र यादव, सचिन यादव, अंकित, कृष्णा, छोटू, बड़े भाई, आकाश, गोविंदी कुशवाहा, गब्बर, संजीव, किशन, शिवम, आनंद सहित सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।