जिलाधिकारी से मिले डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर गुरुराज

0
292

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर गुरुराज ने जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की। उनके साथ पांच बार के मिस्टर कानपुर विजेता बॉडीबिल्डर सलमान कुरेशी तथा यूएसए ट्रेनर अमन कालरा, पावर लिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडलिस्ट शक्ति ठाकुर भी मौजूद रहे।
इस मौके पर रेसलर गुरुराज ने कहा कि वह बुंदेलखंड के बांदा जनपद के निवासी हैं तथा रेसलिंग में 8 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तथा डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनका सिलेक्शन वर्ष 2019 में हुआ है । कहा कि जब वह भारत के लिए रेसलिंग करते हैं तो उन्हें बहुत गर्व होता है । उन्होंने कहा कि वह बुंदेलखंड से है इस पर उन्हें बहुत गर्व होता है। बताया कि उनके द्वारा बांदा में ही एक रेसलिंग एकेडमी शुरू की है जिसमें बुंदेलखंड के साथ-साथ विदेशों तक के लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में भी बहुत जल्द एक राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों में टैलेंट बहुत है ,बस उसे तलाशने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि गुरुराज बुंदेलखंड की शान हैं इनका परफारमेंस बहुत अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में इनके द्वारा एकेडमी शुरू करने से यहां के लोग अब रेसलिंग आदि से जुड़ सकेंगे तथा उसमें अपना कैरियर बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जनपद के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक रेसलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। कहा कि जो लोग नशा तथा अन्य प्रकार की बुराइयों से ग्रसित हैं उन्हें इनसे सीख लेने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि यह सभी रेसलर / बॉडी बिल्डर समीर बाबा द्वारा आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आए थे तथा यहां कर जिलाधिकारी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here