Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiपत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध लामबंद हुए कलमकार

पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध लामबंद हुए कलमकार

अवधनामा संवाददाता

पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही से नाराज पत्रकार, काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य
बाराबंकी। बलिया जनपद के पत्रकारों को प्रशासन ने जांच के नाम पर गिरफ्तारी के विरोध के क्रम में बाराबंकी के पत्रकारों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जमी धूल साफ की। जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
गन्ना संस्थान में जिले के पत्रकारों ने बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सरफराज वारसी ने कहा देश का चौथा स्तंभ पत्रकार है लेकिन आज के समय में यह चौथा स्थान में सबसे कमजोर हो गया है हम सच्चाई दिखाने का प्रयास करते हैं तो शासन-प्रशासन उल्टा हमें जेल भेजने का काम करता है। आज सभी पत्रकार साथियों के साथ में हम लोगों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर इस पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है। आरोपी पर कार्रवाई होनी चाहिए और पत्रकारों को सम्मान रिहा किया जाना चाहिए। तमाम पत्रकारो ने एक सुर में बलिया प्रशासन की कार्यशैली का विरोध किया। जिले में पत्रकारो को संगठित रहकर इस प्रकार की घटनाओं का विरोध करने का भी आवाहन किया गया। इस दौरान अलीम शेख, अनिरुद्ध शुक्ला, फखरे आलम उर्फ बाबू भाई, रज़ी सिद्दीकी, मो.अरशद, अंकित मिश्रा सरदार परमजीत सिंह, सुरेंद्र मौर्य, नवनीत तिवारी, रामानंद गुप्ता, शिवम सिंह, सतीश कश्यप, डी0के0 सिंह, मनीष सिंह डीसी श्रीवास्तव, सैफ मुख्तार, योगेश यादव, आलोक वर्मा, शुभम मिश्रा, महमूद आलम ,सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular