अवधनामा संवाददाता
अजीजनगर में गोवर्धन पूजा के अवशर पर दंगल व मेले का आयोजन
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के ग्राम पंचायत अजिजनगर में बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवशर पर विशाल दंगल व मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा रहे।दंगल का शुभारंभ सांसद व विधायक द्वारा फीता काटकर एवं पहलवानों का हाथ मिलवाकर शुरू कराया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में सर्वेश सिंघारी व विकास अथरहा में सर्वेश सिंघारी विजयी रहे। वही कप्तानगंज के बजरंगी व सिंघारी राजकुमार के बीच जोरदार टक्कर हुआ जिसमें दोनों बराबर रहे।
सांसद विजय दुबे ने कहा कि हमारे क्षेत्र की मिट्टी इतनी ऊर्जावान है कि यहां से निकले वाले सूरमा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने में सक्षम हैं बस उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की जरूरत है। मैं क्षेत्र के इन सूरमाओं को हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं। कहा कि कुश्ती हमारा पुराना खेल है, जिसे जिंदा रखना सभी की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है, जिसके जरिए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पहचान बना सकता है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोतीचक संदीप सिंह, सुषमा शर्मा, आशुतोष मिश्रा, पवन केसरवानी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंसाद उर्फ मुन्ना अंसारी, नवरंग सिंह, श्रवण यादव, विनय मद्धेशिया, सतीश मद्धेशिया, रामनेति यादव, निखिल उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।