अवधनामा संवाददाता
ग्राम पंचायत गढ़वारा में हुआ आयोजन
बदौसा (बांदा)। ग्राम पंचायत मढवारा में आयोजित विराट दंगल आज सम्पन्न हुआ दंगल में पहलवानों ने एक दूसरे को चित करने के दांव पेंच लगाये। मढ़वारा प्रधान श्रीमती सीमा बानों नें सभी पहलवानों व अतिथियों को सम्मानित कर आभार ब्यक्त किया। बांदा की शान गौरी महिला पहलवान जिले का नाम रोशन कर रही हैं।
मंगलवार को बदौसा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मढ़वारा में चल रहे दंगल का आज विधिवत समापन किया गया। दूर दराज से आये तमाम पहलवानों को सम्मानित किया गया तथा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंक द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र बदौसा नें कहा गाँव में पहलवानी की परम्परा को बनाये रखने और स्वस्थ्य रहने की विधा को जीवित करते हैं बुन्देखण्ड़ में पहलवाली का क्रेज रहा है। बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन व सतना से आये सभी पहलवानों को हृदय की गहराईयों से धन्यवाद देते हैं। आयोजक मण्डल सराहनीय कार्य कर रहे हैं। 5100 की इनामी कुश्ती चित्रकूट केशरी राजू यादव पहलवान मऊ(ब) नें झांसी के पहलवान मनोहर को पराजित करके अपनी जीत दर्ज किया। कई महिला पहलवानों की कुस्तियां हुई जिसमें बांदा-झांसी के महिला पहलवानों की किश्ती का आकर्षण का केन्द्र रही।
आयोजक मण्ल सरीफ खान प्रधान मढ़वारा, छत्रपाल यादव पूर्व प्रधान चन्दौर, रमेश कबीर प्रधान उदयपुर, रामपाल कुशवाहा, राजेन्द्र कुशवाहा बीडीसी सदस्य, रेफरी ओमकार, कुश्ती की कुशल यंकरिंग राजेश मर्का नें किया।
मढ़वारा प्रधान श्रीमती सीमा बानों नें सभी का आभार ब्यक्त कर सम्मानित कर बोली हर वर्ष की भांति आयोजित बिराट दंगल मेला में विभिन्न जिले से आये पहलवानों नें जो कौशल दिखाया वह काबिले तारीफ है। आज महिलाओं के बढ़ते कदम हमारे लिए प्रेरणा दायी है। बांदा की गौरी महिला पहलवान जिले का नाम रोशन कर रही हैं।
सरीफ खान प्रधान नें कहा राजू व राजेश पहलवानों की फ्री स्टाइल कुश्ती नें सभी आकर्षित किया। हम अगले वर्ष के दंगल मेला के लिए सभी को आज ही आमंत्रित करते हैं।