अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। कस्बे की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में नगर की चेयरमैन संगीता निराला द्वारा अंतर राज्यीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान हरिद्वार सहित कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें कस्बे के फैजल गनी ने महाराष्ट्र के पहलवान नकाबपोश को पटकनी देकर ग्यारह हजार का पुरस्कार व शील्ड जीता इसी प्रकार अयोध्या की बाबा भगत दास ने राजस्थान के काला पहलवान को चित कर ग्यारह हजार का पुरस्कार व शील्ड को हथियार दंगल में मध्य प्रदेश हरिद्वार सहित देश के आधा दर्जन राज्यों के पहलवानों ने भागीदारी की।
कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष संगीता निराला द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने भागीदारी करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया विजई पहलवानों को पुरस्कार व शील्ड देते हुए नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा ने मौजूद क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दंगल में कुश्ती के आयोजन से जहां व्यक्ति का मानसिक विकास होता है वही शारीरिक विकास भी होता है श्री वर्मा ने कहा कि प्राचीन समय से क्षेत्र देश व प्रदेश में कुश्ती हुआ जंगलों का आयोजन होता रहा है इससे एक और जहां शरीर स्वस्थ रहता था वही मानसिक विकास भी होता था जिसको लेकर आगे आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए उन्होंने नई पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी मोबाइल चला रही है और ऐसे आयोजनों से दूर जिसका दुष्परिणाम है कि आज नई पीढ़ी शराब आदि का सेवन कर रही है जिससे आर्थिक व शारीरिक दोनों को नुकसान हो रहा है उन्होंने महिला पहलवान गौरी पांडे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जी महिलाओं को आगे लाने के लिए काम जारी है 33ः आरक्षण मोदी जी ने प्राथमिकता के आधार पर दिया है आज महिलाओं को आगे जाकर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए दंगल के दौरान मध्य प्रदेश के महिला पहलवान गौरी पांडे सहारनपुर की मोहम्मद अली मथुरा के उमेश पहलवान हरिद्वार के रवि पहलवान सहित दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती के माध्यम से अपने करतब दिखाया विशाल दंगल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मुस्तादी से डटे रहे दंगल में हजारों की संख्या में दर्शन जम रहे और कुश्ती का लुफ्त उठाते रहे पालिका अध्यक्ष संगीता निराला ने नगर की जनता को आगे आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन कराई जाने का भरोसा दिया अधिशासी अधिकारी राम सिंह इस दौरान भाजपा नेता वेद निराला दीनदयाल द्विवेदी राकेश गौतम मेजर उदयभान द्विवेदी राजकिशोर बाजपेई अनिल सैनी शिवमोहन गुप्ता अमन गुप्ता लिखी शिवहरे उमा चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।