Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurसिसोलर में महाराजा बाबा के दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव पेंच

सिसोलर में महाराजा बाबा के दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव पेंच

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
मौदहा।हमीरपुर।10 नवंबर मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गाँव में चल रहे तीन दिवसीय महाराजा बाबा मेला के आखिरी दिन आयोजित इनामी दंगल में पहुंचे देश के विभिन्न प्रांतों व आसपास के जनपदों के पहलवानों ने कुस्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी है।वहीं दंगल की फाइनल कुस्ती ने मसगांव के जितेंद्र पहलवान ने कुसमरा के हुकुम सिंह को हराकर शील्ड तथा गदा की कुस्ती जीती है।
बताते चलें कि महाराजा बाबा का सुप्रसिद्ध मेला 08 नवंबर पूर्णिमा के दिन आरंभ हुआ था।तीन दिवसीय इस मेला के आखिरी दिन आज यहाँ इनामी दंगल का आयोजन हमेशा की तरह किया गया।दंगल की पहली कुस्ती फिरोजाबाद के राहुल पहलवान एवं मथुरा के हैप्पी पहलवान के बीच हुई जिसमें दोनों पहलवानों ने जमकर दांव पेंच लगाए लेकिन जीत हार के बिना यह कुस्ती बराबरी पर रही है।दूसरी कुस्ती में मथुरा के पहलवान भोला ने फिरोजाबाद के पहलवान हरेंद्र को पटखनी दी है।महिला कुस्ती में पंजाब की परमजीत ने हरियाणा की रीना को तथा कानपुर की पहलवान खुशी ने गोरखपुर की पहलवान पायल को चारों खाने चित कर दिया  है।महिला कुस्ती दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही है।बांदा के मूंगुस गाँव के पहलवान नंदू ने बरेली के अमित पहलवान को पराजित किया है।रामबाबू कैथी और अजय जलाला की कुस्ती बराबरी पर रही है।गदा के लिए फाइनल कुस्ती में कुसमरा के पहलवान हुकुम सिंह तथा मसगांव के पहलवान जीतेंद्र के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें पहलवान जितेन्द्र ने बाजी मारी है।दंगल के दौरान मुख्य रूप से हमीरपुर सदर के पूर्व विधायक युवराज सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता केशव बाबू शिवहरे, वरिष्ठ समाज सेवी विजय शंकर पाण्डेय, पूर्व प्रधान रणधीरसिंह यादव,वरिष्ठ सपा नेता रामप्रकाश यादव, सपा के पूर्व प्रत्याशी रामप्रकाश प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि भैसमरी सहित सैकड़ों की संख्या में कुस्ती प्रेमी मौजूद रहे हैं।रैफरी की भूमिका में लक्ष्मण सिंह तिलसरस एवं कल्लू पहलवान मवई बांदा रहे हैं।ग्राम प्रधान विजय शंकर प्रजापति ने सभी अतिथियों एवं दंगल प्रमियों का आभार प्रकट किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular