पूर्व मंत्री प्रदीप बाबू की समाधि पर पुष्पांजलि, जरूरतमंदों में वितरित किये गए कम्बल

0
334

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सादगी से गांव गरीब गुरबत में रहने वालों के हक अधिकार और जरूरत कैसे पूरी हो इसकी हमेशा चिंता करते थे स्वर्गीय प्रदीप यादव कार्यकर्ताओं को वो हमेशा प्राथमिकता देते थे उनके छोटे से छोटे कार्य के लिए वह मंत्री होते हुए भी पैदल अधिकारियों के यहां कार्यकर्ता के साथ चले जाते थे।
उक्त विचार पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्वर्गीय प्रदीप बाबू की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री पूर्व एमएलसी स्वर्गीय प्रदीप कुमार यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी मे किये। पूर्व मंत्री ने नवनियुक्त तीनों प्रवक्ताओं फराज उद्दीन किदवई, अब्बास हैदर एवं फैजान किदवई को माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर बधाई देते हुए कहां की समाजवादी पार्टी मे हमेशा मेहनतकश कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ है मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ताओं को उचित पदों पर समायोजित करने का कार्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा किया आप लोगों की मेहनत परिश्रम और समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के प्रयासों को देखते हुए आप सबको पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त करते हुए बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सबको सौंपी है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे समाजवादी पार्टी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने मे मजबूती मिलेगी। विधानसभा रामनगर के ग्राम बरौलिया के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की याद में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। पूर्व मंत्री रामनगर के वर्तमान विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना बहुत ही नेक काम है ऐसे काम में उसे जरूरतमंद की तो जरूरत पूरी होती है साथ में समाज में अच्छा संदेश जाता है जिससे और लोगों को प्रेरणा मिलती है गरीबों की मदद और सहायता करना कितना जरूरी इसलिए सभी को गरीबों की सहायता की चिंता जरूर करनी चाहिए और उनकी जरूरत के लिए जो कुछ भी हो सके वह करना चाहिए। सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, कामता प्रसाद यादव जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here